
रिफा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एक राष्ट्रव्यापी और तेजी से बढ़ता हुआ बिजनस कम्युनिटी प्लेटफॉर्म है, जो व्यवसायों के उत्थान के जरिए राष्ट्र निर्माण का काम कर रहा है। रिफा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भारत के 17 राज्यों के साथ कर्नाटक के 18 जिलों में कार्यरत है। बेल्गाम शहर मे रिफा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से एक बिजनस कान्फ्रन्स रविवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर क्लब रोड के एनपीईटी स्कूल के कम्पाउन्ड मे रखा गया है। जिसकी जानकारी बेल्गाम शहर के जानेमाने बिजनेस मैन होटल नियाज़ के मालिक इरशाद सौदागर इन्होंने मीडिया के जरिए दी है। इन्होंने शहर के तमाम व्यापारियों से इसमे हिस्सा लेकर फायेदा हासिल करने की अपील की है।