
सीसीबी इन्स्पेक्टर के नेतृत्व में बेल्गाम पुलिस के टीम ने दो राजस्थानी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम लोहिताश्व बिश्नोई और राजकुमार बिश्नोई आरोपी राजस्थान मूल के है जो हाल ही एम के हुबली मे रहते थे। इन्हे सीसीबी पुलिस से बेल्गाम शहर के ऑटो नगर इलाखे में प्रतिबंधित अफीम बेचते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 लाख 70 हजार कीमत के अफीम के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार, 2 मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है। सीईएन क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है।