
बेल्गाम शहर के मुचंडी गाँव के करीब मिली एक छात्र की लाश। हमलावरों द्वारा धारदार हथियारों से वार कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मृत छात्र की पहचान शिवानंद करिगार के तौर पर की गई है। मृत छात्र के ला पता होने की कम्प्लैन्ट कैम्प पुलिस थाने मे दर्ज की गई थी। कल रात हत्या कर, हमलावर फरार हुए है। मुचंडी गाँव के खेतों मे मिली लाश की जानकारी ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष ने पुलिस को दी थी। मृत छात्र के परिजन रो रो कर बेहाल हो गए है। इस हादसे से शहर मे खौफ का माहोल बना हुआ है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है , डीसीपी रवींद्र गडाडी, एसीपी गिरीश ने घटनास्थल का दौरा किया, मामले की जांच जारी है। मामला मारीहाल पुलिस थाने मे दर्ज कर लीया गया है।