
बेलगाम नगराभिरुद्दी प्रादिकार और बेल्गाम की शान देश के सबसे बड़े तिरंगे के बीच मे मौजूद असद खान सोसाइटी को जानेवाली सड़क का हाल बेहाल है। स्थानीय लोगों ने बेल्गाम एक्स्प्रेस से बात करते हुए कहा के शहर की अभिरुद्दी करने वाली ऑफिस की सड़क का ही हाल ऐसा है जहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। यहाँ कई हादसे भी हुए है, यह मुख्य सड़क होने के वजह से यहीं से सभी का गुजर होता है। बच्चों को स्कूल और कॉलेज जाने मे परेशानी हो रही है। एमरजेन्सी मे एम्बुलेंस मे मरीज को आराम से ले जाने भी नहीं हो पा रहा है। बूढ़े, बच्चे, महिलाओं का आना जाना दुश्वार हो गया है। सड़क निर्माण के नाम पर खुदाई की गई थी, जिसे कई महीने गुजर चुके है। साथ ही साथ इन्होंने इलाखे मे कचरा इकट्टा करने वाली गाड़ी के ना आने के और सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट्स् की भी शिकायत की है।
ये बेहद शर्मनाक है के इतने दिनों से नगर अभिरुद्दी प्रादिकार के बगल के सड़क की समस्या को सुलझाने मे प्रशासन अ समर्थ रहा है। यहाँ आने जाने वाले अफसर गाड़ियों से सफर कर रहे है या फिर हवाई जहाज का इस्तेमाल कर रहे है, जो इस सड़क के हाल से बे खबर है। बेलगाम एक्स्प्रेस के लिए रमज़ान मकानदार की खास रिपोर्ट।