August 19, 2025
Screenshot 2022-10-20 113010

फेस्टिवल ऑफ लाइट्स् कही जानेवाली दिवाली के मौके पर कड़ोलकर गल्ली मे मौजूद अर्बन फैक्ट्री मेन्स् फैशन स्टोर्स की ओर से वोकल फॉर लोकल पर जोर देते हुए जन जागृति की गई। इन्होंने कहा के त्योहारों के मौके पर विदेशी ब्रांड और कम्पनियों को छोड़ हमे स्वदेशी चीज़े खरीदने चाहिए। बड़ी बड़ी कम्पनियाँ छोटे व्यापारियों को खतम करती आ रही है, ज्यादातर लोग ऑनलाइन स्टोर्स की ओर अपना रुझान कर रहे है। इससे आप के अपने स्थानीय व्यापारियों को बड़ा नुकसान उठाना पढ़ रहा है। दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक्स् और कपड़ों की खरीदारी मे उछाल नजर आती है, जिसपर स्थानीय व्यापारी भी आकर्षक डिस्काउंट दे रहे है। आपके अपने शहर के लोगों से खरीदारी कर उनकी दिवाली को खुश गवार बनाने की इन्होंने खास अपील भी की है। साथ ही साथ इन्होंने दिवाली मे इको फ्रेंडली दिए आकाश खंदिल और सज़ावटी सामानों का इस्तेमाल करने की खास गुजारिश की है। इस अवसर पर सोशल ऐक्टिविस्ट प्रसाद चौगुले, संचालक राजवर्धन जाधव , कर्मचारी संगम, अनिकेत, महेश, सुरज, सुफियान, सोहेल, श्रीकांत, सुमेध, मंजुनाथ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *