October 13, 2025
5 LAKH KA MUFT ILAAJ.mp4

ईडीसीएस ग्राम वन के सहयोग के साथ सहारा फाउंडेशन की ओर से आज उज्वल नगर मे फ्री आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनाने का कैम्प रखा गया था। जिसमे 1000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लेकर अपने हेल्थ कार्ड का ऐप्लकैशन भरवाया। इस तरह के कैम्प हर इतवार को शहर के अलग अलग इलाखों मे किए जाने की बात कहते हुए सहारा फाउंडेशन ने लोगों से इस कार्ड को बनवा कर इसका फायेदा हासिल करने की अपील कि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *