October 13, 2025
hamare vote lete, tumhare vote nai dete

कर्नाटक कॉंग्रेस मैनोरिटी सेल के प्रेसीडेंट अब्दुल जब्बार का बेल्गाम दौरा।

अब्दुल जब्बार इन्होंने आज बेल्गाम के सर्किट हाउस मे मीडिया से बात करते हुए कहा के हुबली धारवाड़ के साथ बेल्गाम जिले का दौरा भी इन्होंने किया। मीडिया के जरिए इन्होंने आज हाल ही मे एआईसीसी के प्रेसीडेंट चुने गए मल्लिकार्जुन खर्गे इन्हे बधाई पेश की। बेल्गाम एक्स्प्रेस द्वारा पूछे गए सवाल रियासत मे मुस्लिमों की आबादी के हिसाब से इनके काम रेप्रिज़ेन्टेशन पर इन्होंने जवाब देते हुए कहा के इसपर पार्टी गौर करेगी, लेकिन रेप्रिज़ेन्टेशन से भी अहम है के आज के हालात को देखते हुए हमे वोट करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *