कल रात हिन्दु संघटना के नेता रवि कोकितकर पर हुए हमले की जांच के लिए 4 टीमों को गठन करने की सूचना पुलिस कमिशनअर डॉक्टर बोरलिंगैया इन्होंने दी थी। हमले के कुछ ही घंटों मे बेल्गाम पुलिस ने हमले मे शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिशनअर ने प्रेस कान्फ्रन्स के जरिए इस पूरे मामले की जानकारी दी है।
बेलगाम के शहापुर इलाके के अभिजित भातखांडे समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिजित भातखांडे और रवि कोकीतकर के बीच की पुरानी रंजिश इस हमले के पीछे की मुख्य वजह बताई जा रही है।
कुछ साल पहले अभिजीत भातखांडे पर रवि कोकितकर द्वारा जानलेवा हमला करने को लेकर शहापुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि हिंडलगा में बीती रात हुई फायरिंग की घटना के पीछे पुरानी रंजिश है.