January 13, 2026
gas cylinder blast in mandir

हुबली के बेंड़ीगेरी पुलिस थाना दायरे मे आनेवाली श्री गणपती ईश्वर मंदिर मे सुबह करीब 11 बजे रसोई गैस सिलिन्डर मे लीकेज के चलते ब्लास्ट हुआ। इस हादसे मे मंदिर के पुजारी समेत 3 भक्तों के ज़ख्मी होने की खबर है। ज़ख्मी हुए 4 लोगों मे 3 साल का एक बच्चा भी मौजूद है। बच्चे का जिस्म करीब 60 फीसद जल गया है। समाज सेवक शशिकांत बिजवाड इन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा के, ये हादसा होने की मुख्य वजह गैस पाइप मे लीकेज है, इसके लिए इन्होंने सीधे तौर पर भारत गैस कंपनी को जिम्मेदार टहराया है। साथ ही साथ ज़ख्मी हुए लोगों को गैस कंपनी की ओर से मुआवज़ा देने की अपील भी की है। मामला बेंड़ीगेरी पुलिस थाने मे दर्ज कर लिया गया है। बेल्गाम एक्स्प्रेस के लिए हुबली से अब्दुल अज़ीज़ की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *