
बेलगाम से रत्नागिरी जा रही केएसआरटीसी बस कोल्हापुर के जाधववाड़ी के करीब दुर्घटनाग्रस्थ। पैसेंजर्स को ले जा रही बस पलट गई, हादसे के कुछ ही मिनटों में बस मे लगी आग। राहगीर को बचाने के प्रयास में हादसा पेश आया है। जिसमे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। इस हादसे मे किसी के हता हत होने की कोई खबर नहीं है।