August 19, 2025
medical camp kaf

खतीबे आजम फाउंडेशन की जानिब से मिलाद के मौके पर न्यू गांधी नगर मेन रोड पर फ्री मेडिकल कैम्प और ब्लड डोनेशन कैम्प रखा गया था। जिसमे न्यू गांधी नगर, अमन नगर, उज्वल नगर, आजाद नगर, ओल्ड गांधी नगर के अलावा कई और भी इलाखों के जरूरत मंद लोगों ने हिस्सा लिया था। इस मेडिकल कैम्प मे थाइरॉइड, बीपी शुगर, हीमोग्लोबीन चेकअप के साथ हिजामा कैम्प और औरतों के लिए खास चेकअप का भी इंतेजाम किया गया था। डॉक्टर सदरुद्दीन गदगवाले इनके नेतृत्व मे इलाखे के कई डॉक्टरों ने इस कैम्प मे अपना वक्त दिया और इसे कामियाब बनाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *