November 21, 2024

बेल्गाम के सुवर्णसौध सभा भवन में आज रानी चन्नम्मा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रमेश अरविंद को मिलाकर कुल तीन लोगों को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। कन्नड़ सिनेमा के लिए की गई इनकी सेवाओं के चलते इन्हे डॉक्टर ऑफ लेटर्स उपादी से सम्मानित किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में वी रविचंदर को और धार्मिक क्षेत्र में सेवा करने वाली मां अन्नपूर्णा इनको भी डॉक्टरेट उपादी से सम्मानित किया गया।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत की अध्यक्षता मे हुए इस कार्यक्रम मे स्नातकोत्तर और स्नातक छात्रों को 11 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। विभिन्न विभागों में 48 छात्रों को पीएचडी उपादी दि गई। 163 स्नातकोत्तर छात्रों को पदक वितरण किए गए।

आंध्र केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के चांसलर प्रोफेसर टीवी कट्टिमनी द्वारा दीक्षांत समारोह का भाषण दिया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सीएन अश्वथ नारायण दीक्षांत समारोह में अनुपस्थित रहे।
रानी चेन्नम्मा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रामचंद्र गौड़ा और गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *